जयपुर में बस और ट्रक में भिड़ंत , बस चालक और परिचालक की मौत

जयपुर, गुरुवार, 12 मार्च 2020। राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में गुरुवार अलसुबह स्लीपर कोच बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस चालक और परिचालक की मौत हो गई ,वहीं छह सवारियां घायल हो गई। जिन्हे मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना खतरनाक था कि बस का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह क्षतिगस्त हो गया। माामले की जांच पडताल दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार हादसा अजमेर दिल्ली हाईवे के लक्ष्मीनारायणपुरा के पास अलसुबह करीब पांच बजे हुआ था। जहां एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बस चालक और परिचालक सहित छह सवारियां घायल हो गए। लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। जहां बस चालक अख्तर हुसैन (40) निवासी नीमच एमपी और परिचालक महेन्द्र (35) निवासी भीलवाडा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं छह अन्य सवारियों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि बस नीमच से दिल्ली जा रही थी। अलसुबह सुबह हुए हादसे के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे के बाद अजमेर दिल्ली हाईवे पर जाम लग गया, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक मार्ग से क्रेन की मदद से हटवा कर जाम खुलवाया।


Similar Post
-
नूपुर शर्मा के बारे में भड़काऊ टिप्पणी करने वाला अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार
जयपुर, बुधवार, 06 जुलाई 2022। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर श ...
-
राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश
जयपुर, बुधवार, 06 जुलाई 2022। राजस्थान में मानसून धीरे-धीरे जोर ...
-
लेफ्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यम दक्षिणी सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के कमांडर नियुक्त
नई दिल्ली, बुधवार, 06 जुलाई 2022। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भा ...