संकट से जूझ रही कांग्रेस के विधायक का दावा, कमलनाथ सरकार को नहीं है कोई खतरा

इंदौर, गुरुवार, 12 मार्च 2020। राजस्थान की राजधानी जयपुर से लौटे स्थानीय कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने गुरुवार को दावा किया कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी के सारे विधायक एकजुट हैं। शुक्ला अपनी दिवंगत माता की स्मृति में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये जयपुर से बृहस्पतिवार सुबह ही इंदौर पहुंचे थे। वह कांग्रेस विधायकों के उस दल में शामिल हैं जिन्हें सूबे के सियासी संकट के मद्देनजर जयपुर के दो रिजॉर्ट में ठहराया गया है।
शुक्ला ने कहा, ‘‘कांग्रेस के 84 विधायक फिलहाल जयपुर में हैं। हमारे कुछ अन्य विधायकों और मंत्रियों ने भोपाल में ही मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई में मोर्चा संभाला हुआ है। कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि हम सब पूरी तरह एकजुट हैं।” इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-एक की विधानसभा में नुमाइंदगी करने वाले कांग्रेस नेता ने कहा,“विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने में कमलनाथ सरकार और कांग्रेस पूरी तरह सक्षम है।” कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शुक्ला बृहस्पतिवार दोपहर वापस जयपुर के लिये रवाना हो गये। वह जयपुर के दो रिजॉर्ट में ठहरे अपने साथी विधायकों के लिये इंदौर की मशहूर नमकीन के साथ दवाएं, कपड़े और रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी साथ लेकर गये हैं।


Similar Post
-
असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए
गुवाहाटी, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 त ...
-
झारखंड में हेमंत सोरेन और उनके करीबियों से जुड़े शेल कंपनी मामले में सुनवाई टली
रांची, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार ...
-
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश् ...