दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष ने किया लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा

- दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली, सोमवार, 02 मार्च 2020। दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस सहित विपक्ष दल लगातार संसद में हंगामा मचाया। उनका कहना है प्रधानमंत्री आकर इस संबंध में जवाब दें। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो जाने के साथ ही विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है। दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जवाब दो के भी नारे लग रहे हैं। कुछ सासंद बैनर लेकर वेल तक पहुंच गए हैं। कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल के नेता दिल्ली हिंसा पर सदन में हंगामा कर रहे हैं। सदन में ‘अमित शाह इस्तीफा दो’, ‘जवाब दो जवाब’ दो, प्रधानमंत्री जवाब दो के नारे लग रहे हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली दंगों पर चुप्पी साधे हुए हैं। प्रधानमंत्री को सदन में आकर इस पर बोलना चाहिए। हम अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसके बाद दोनों सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।


Similar Post
-
रुश्दी पर हमले से स्तब्ध हूं: थरूर
नई दिल्ली, शनिवार, 13 अगस्त 2022। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थर ...
-
केजरीवाल ने दिल्ली के निवासियों से घरों में तिरंगा फहराने की अपील की
नई दिल्ली, शनिवार, 13 अगस्त 2022। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ...