आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं नक्सली, रघुवर दास बोले- सरकार नहीं बरतेगी कोई नरमी

रांची, शुक्रवार, 04 अक्टूबर 2019। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में नक्सली आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके खिलाफ सरकार कोई नरमी नहीं बरतेगी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को तड़के जिले में दशम झरने के निकट डोकापीढ़ी गांव में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवानों की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए कहा‘‘नक्सली झारखंड में आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार उनके प्रति कोई नरमी नहीं बरतेगी।’’उन्होंने कहा कि सरकार शहीद जवानों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।
![]()
आज प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में करोड़ों गरीबों की जिदंगी बदल रही है। करोड़ों बहनें धुएं की घुटन से मुक्त हो रही हैं। गरीबों को अपना घर मिल रहा है। ये सब काम इसलिए हो रहे हैं क्योंकि मोदी जी ने गरीबी देखी है और अभाव के दर्द को महसूस किया है । #AbkiBaar65Paar
इससे पूर्व राज्य के पुलिस महानिदेशक कमलनयन चौबे ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी।गौरतलब है कि रांची में शुक्रवार को तड़के करीब चार बजे माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में झारखंड जैगुआर के दो जवान शहीद हो गये। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता ने बताया कि आज तड़के रांची से लगभग साठ किलोमीटर दूर बुंडू में दशम झरने के निकट डोकापीढ़ी गांव में बड़ी संख्या में माओवादियों के एकत्रित होने की सूचना मिली।
वहां विशेष कार्यबल के सदस्यों को भेजा गया लेकिन इससे पहले ही माओवादियों ने झारखंड जैगुआर के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।गुप्ता ने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये। इनमें से एक की रांची के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी जबकि दूसरे जवान ने मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद जवानों की पहचान खंजन प्रसाद महतो और अखिलेश राम के रूप में की गयी है।


Similar Post
-
सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में अनुपस्थित रहने पर मंत्रियों पर जताई नाराजगी
नई दिल्ली, सोमवार, 09 दिसम्बर 2019। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने म ...
-
भुखमरी के कारण होने वाली मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को भेजा नोटिस
नई दिल्ली, सोमवार, 09 दिसम्बर 2019। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार क ...
-
तेलंगाना एनकाउंटर संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई
नई दिल्ली, सोमवार, 09 दिसम्बर 2019। सुप्रीम कोर्ट तेलंगाना मुठभ ...