जेटीआई मैत्री खेलकूद प्रतियोगिता में जोधपुर मण्डल बना विजेता

अजमेर, (कासं)। घूघरा स्थित कारागार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 250 प्रशिक्षुओं के बीच तीन दिवसीय जेटीआई मैत्री खेलकूद प्रतियोगिता में जोधपुर मण्डल विजेता बना। दूसरे स्थान पर अजमेर मण्डल रहा। जोधपुर मण्डल का नेतृत्व मुख्य प्रहरी प्रशिक्षु नेनाराम ने किया। स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय मैत्री प्रतियोगिता में महिला व पुरूष वर्ग में 29 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। संस्थान के प्राचार्य पारस जांगिड़ ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीआईएसएफ के रिटायर्ड महानिरीक्षक अजीत सिंह शेखावत तथा विशिष्ट अतिथि राम सिंह तंवर, जेलर नरेन्द्र स्वामी, अशोक गौड़, अजीत सिंह तथा जगदीश सोनी थे। प्रतियोगिता में अजमेर से 47, भरतपुर से 18, बीकानेर से 33, जयपुर से 45, जोधपुर से 29, कोटा से 30 तथा उदयपुर मण्डल से 25 प्रतियोगियों ने भाग लिया। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों में क्रिकेट में अजमेर मण्डल, वॉलीबाल में बीकानेर मण्डल, खो-खो व रस्साकसी में जोधपुर मण्डल तथा कबड्डी में बीकानेर मण्डल विजेता रहे। पुरूषों की 100 मीटर दौड़ में अजमेर से नन्दलाल, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में जयपुर मण्डल से भवानी सिंह, ओम प्रकाश, मोहन लाल तथा सिया राम प्रथम स्थान पर रहे।
निबंध प्रतियोगिता में सतराम चौधरी प्रथम, रामचन्द्र द्वितीय तथा डिप्टी जेलर प्रशिक्षु राजेश डूकिया तीसरे स्थान पर रहे। गायन प्रतियोगिताओं में अरूणा व जालंधर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में एमडीआई अशोक कुमार शर्मा, डिप्टी जेलर सूरज सोनी, सरजीत सिंह, मोहिन्दर सिंह, संजय शर्मा, हरिराम, कालू यादव तथा श्रीपाल सिंह ने रैफरी एवं निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रहरी प्रशिक्षु उम्मेद सिंह भाटी, सुशील कुमार, जगदीश कुमार, राकेश, चूनाराम, सुरेश मीणा तथा सोहन लाल ने प्रतियोगिता के दौरान व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।
महिला प्रशिक्षुओं ने ईद, रक्षाबंधन एवं स्वाधीनता दिवस के विषय पर रंगोली बनाई। कार्यक्रम का संचालन सूरज सोनी ने तथा प्रतियोगिता के अन्त में अशोक कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रशिक्षुओं को ऑल इण्डिया प्रिजन ड्यूटी मीट एवं स्टेट प्रिजन ड्यूटी मीट का प्रशिक्षण दिया गया। वर्तमान में कारागार प्रशिक्षण संस्थान में सम्पूर्ण राजस्थान की कारागृहों से प्रहरी, मुख्य प्रहरी तथा उप कारापाल सेवा संवर्ग के 250 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रतियोगिताओं में 35 महिला प्रशिक्षुओं ने भी भाग लिया।


Similar Post
-
स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी ने जीता सूरज कृष्णा लीग क्रिकेट कप
- यशवंत को मैन ऑफ द सीरीज, कृष्णा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व प्रद ...
-
राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गम्भीर - मंत्री विश्नोई
सायला । निकटवर्ती ओटवाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राष्ट् ...
-
जोधपुर का स्टार्टअप पशु आहार क्षेत्र में विभिन्न संभावनाएं लेकर उभरा
जोधपुर: सूर्यनगरी को गौरवान्वित करने वाले जोधपुर के स्टार्ट ...