'बकरीद' पर पाकिस्तान की बौखलाहट, बॉर्डर पर जवानों ने नहीं दी एक दूसरे को मिठाई

नई दिल्ली, सोमवार, 12 अगस्त 2019। जब से जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म हुई है तब से ही पाकिस्तान की बौखलाहट देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ दोनों देश खुशी-खुशी बकरीद का त्यौहार मना रहे हैं। वहीं बॉर्डर पर आज सैनिकों के बीच मिठाइयों का अदान प्रदान नहीं हुआ। अटारी वाघा बॉर्डर पर भारत के जवानों ने पाकिस्तान के जवानों को मिठाई दी, लेकिन उन्होनें लेने से इनकार कर दिया। लेकिन भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी बकरीद धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर फुलबाड़ी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच मिठाइयां बांटी।
आपको बता दें कि 370 हटने के बाद से पाकिस्तान की खीझ साफ तौर पर देखी जा रही है। इससे पहले पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया था और पंज आब बस सेवा की रोक दी थी।जब भी कोई त्यौहार होता है तो देश की सीमाओं पर मिठाई बांटी जाती है। दोनों देशों के जवान एक दूसरे को मिठाईयां बांटते हैं और एक दूसरे की खुशी में शामिल होते हैं। भारत द्वारा लिये गए एतिहासिक फैसले के बाद से पाकिस्तान को कोई भी बात हजम नहीं हो रही है। फि वो बार बार ऐसी हरकतें कर रहा है, जिससे वो अपनी जलन और अपना गुस्सा दुनिया के सामने जाहिर कर रहा है। गौरतलब है कि पूरे देशभर में बकरीद का त्यौहार बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। एक दूसरे को लोग बधाई संदेश दे रहे हैं।


Similar Post
-
कैलाश विजयवर्गीय का कटाक्ष, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, बांग्लादेश की नहीं
इंदौर (मध्यप्रदेश), मंगलवार, 10 दिसम्बर 2019। राष्ट्रीय नागरिक ...
-
UP में तेज रफ्तार ने टायर बदल रहे दो लोगों की जिन्दगी छीनी
लखनऊ, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2019। राज्य की राजधानी के गोसाइगंज इल ...
-
गुजरात में पिछले दो साल में 252 करोड़ रुपये मूल्य की शराब जब्त, सीएम रूपाणी ने दी जानकारी
गांधीनगर, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2019। गुजरात के विभिन्न हिस्सों स ...