ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद बाजार सपाट

मुंबई। रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती का असर बाजार पर भी नजर आया। कटौती की घोषणा के वक्त सपाट चल रहे बाजार मामूली रूप से संभले हैं और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स जहां 35 अंकों की तेजी के साथ 37,011 के स्तर पर कारोबार करने लगा था वहीं निफ्टी सपाट होकर 10,945 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बुधवार सुबह शेयर बाजार 48.42 अंकों की बढ़त के साथ 37,025.27 पर खुला। मामूली तेजी दिखाने के बाद यह फिसलने लगा और कुछ देर में ही सपाट होकर कारोबार करने लगा। दोपहर 12 बजे के आसपास यह 30 अंक गिरकर 36,825 के स्तर पर पहुंच गया था।
हालांकि, ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद यह संभलने लगा और मामूली तेजी दिखाकर सपाट हो गया। आज बुधवार को भी भारतीय रुपया कमजोरी के साथ खुला है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे कमजोर होकर खुला। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 70.96 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70.81 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 53.58 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 58.88 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।


Similar Post
-
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी
शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्री-ओपनिं ...
-
शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ
शेयर बाजार में शुक्रवार को सकारात्मक रुख देखने को मिला। घरेलू शेयर ...