नवजोत सिद्धू पंजाब कैबिनेट की बैठक से नदारद, CM अमरिंदर से नाराज

चंडीगढ़, गुरूवार, 06 जून 2019। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की बीच चल रही बयानबाजी के बाद आज कैबिनेट की बैठक में सिद्धू नदारद रहे। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा बनी हुई है। माना जा रहा है कि अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में बैठक में मंत्रीमंडलीय विभागों में बदलाव जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। आपको बताते जाए कि लोकसभा चुनावों के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक है।
लोकसभा चुनाव के दौरान नवाजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने आरोप लगाया था कि उनका टिकट कटने के पीछे अमरिंदर सिंह का हाथ है। पंजाब में आशानुकल सीटें कम आने पर अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाना महंगा पड गया है। यह निशाना सीधा नवजोत सिंह सिद्धू पर था। यह पहला मौका नहीं है जब सिद्धू अपनी सरकार की बैठक में नहीं पहुंचे हों। इससे पहले 30 मई को भी मुख्यमंत्री की बैठक से सिद्धू दूर थे। तब सवाल उठे तो सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि उनको इस बैठक में बुलाया ही नहीं गया ।


Similar Post
-
कैलाश विजयवर्गीय का कटाक्ष, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, बांग्लादेश की नहीं
इंदौर (मध्यप्रदेश), मंगलवार, 10 दिसम्बर 2019। राष्ट्रीय नागरिक ...
-
UP में तेज रफ्तार ने टायर बदल रहे दो लोगों की जिन्दगी छीनी
लखनऊ, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2019। राज्य की राजधानी के गोसाइगंज इल ...
-
गुजरात में पिछले दो साल में 252 करोड़ रुपये मूल्य की शराब जब्त, सीएम रूपाणी ने दी जानकारी
गांधीनगर, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2019। गुजरात के विभिन्न हिस्सों स ...