Honda WR-V का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, ये रहेगी कीमत

नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने Honda WR-V का स्पेशल और एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। इसे टॉप वेरिएंट वीएक्स पर तैयार किया गया है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के विकल्पों के साथ मौजूद है। कीमत की बात करें तो पेट्रोल वर्जन की कीमत 9.35 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 10.48 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। एक्सक्लूसिव एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। इस में नया ब्लैक टेलगेट स्पॉलइर, एलईडी स्टॉप लाइट, ब्लैक सीट कवर, साइड सिल इल्लुमिनेशन गार्निश, बॉडी ग्राफिक्स और एक्सक्लूसिव बैजिंग दी गई है, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाती है।
एक्सक्लूसिव एडिशन केवल दो कलर रेडिएंट रेड मैटालिक और ऑर्कर्ड व्हाइट पर्ल में उपलब्ध है। होंडा डब्ल्यूआर-वी के एक्सक्लूसिव एडिशन में टॉप वेरिएंट वीएक्स वाले फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं। इस में रेग्यूलर मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
एक्सक्लूसिव एडिशन के अलावा कंपनी ने इसका अलाइव एडिशन भी लॉन्च किया है। डब्ल्यूआर-वी अलाइव एडिशन को एस वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इस में अलॉय व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री, आईआरवीएम, रियर कैमरा डिस्प्ले और अलाइव बैजिंग जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं। अलाइव एडिशन भी पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 8.08 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 9.16 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।


Similar Post
-
7 मार्च को लॉन्च होगी नई होंडा सिविक
होंडा जल्द ही 10वी जनरेशन की सिविक (New Honda Civic) को भारतीय बाजार में लॉन्च क ...
-
TVS ने भारतीय फौजियों के सम्मान में Star city Plus का कारगिल एडिशन किया लॉन्च
भारतीय फौ़जियों के जोश और जज़्बे के स्म्मान में TVS वाहन निर्माता कंप ...