भाजपा असम के हितों की हमेशा रक्षा करेगी- PM मोदी

नई दिल्ली, मंगलवार, 29 जनवरी 2019। पूर्वोत्तर में नागरिकता विधेयक को लेकर हो रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा हमेशा असम के हितों की रक्षा करेगी।उन्होंने तीन जनजातीय स्वायत्त परिषदों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने के लिए ट्विटर के माध्यम से राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, "राज्य में तीन जनजातीय स्वायत्त परिषद के चुनावों में भाजपा को मजबूत समर्थन के लिए मैं असम की मेरी बहनों और भाइयों का आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा असम के विकास और समृद्धि के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’’ भाजपा ने स्वायत्त परिषद के चुनावों में कई सीटें जीती हैं।मोदी ने कहा, ‘‘सरकार राज्य के हितों की हमेशा रक्षा करेगी।’’
![]()
The @BJP4India is fully committed towards the development and prosperity of Assam.
We will always protect the interests of the state.
Several initiatives of the Central and Assam Government have contributed towards transforming lives of the citizens of Assam. @BJP4Assam
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘केंद्र और असम सरकार की कई पहलों ने असम के लोगों के जीवन को बदलने में योगदान दिया है।’’।बहरहाल, पूर्वोत्तर में भाजपा के कई सहयोगी दल नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के खिलाफ मंगलवार को गुवाहाटी में बैठक करेंगे।


Similar Post
-
नागरिकता विधेयक संविधान पर हमला, गृह मंत्री देश को कर रहे गुमराह- वेणुगोपाल
नई दिल्ली, बुधवार, 11 दिसम्बर 2019। कांग्रेस ने नागरिकता विधेयक ...
-
अयोध्या पर फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई हो या नहीं, फैसला कल
नई दिल्ली, बुधवार, 11 दिसम्बर 2019। अयोध्या पर 9 नवंबर वाले फैसले ...
-
ट्रेनों की अनुपलब्धता के कारण ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना स्थगित- सिसोदिया
नई दिल्ली, बुधवार, 11 दिसम्बर 2019। दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत ...