जयपुर से एलईटी का आतंकी मोहम्मद हुसैन गिरफ्तार, NIA ने शुरू की पूछताछ

जयपुर, सोमवार, 21 जनवरी 2019। एनआईए और राजस्थान के आतंकवाद रोधी स्क्वाड (एटीएस) ने सोमवार को जयपुर हवाईअड्डे से मोहम्मद हुसैन नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है। संदेह है कि वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का सदस्य है। हुसैन को आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और एटीएस ने यह सूचना मिलने पर कि हुसैन दुबई से जयपुर आ रहा है, इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
हुसैन को कथित तौर पर आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण और आतंकवादी संगठनों के संपर्क में रहने के लिए गिरफ्तार किया गया है। हुसैन राजस्थान के नागौर जिले के कूचामन शहर का रहनेवाला है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ एनआईए ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। आज इसके दुबई से जयपुर आने की सूचना मिली थी। आरोप है कि हुसैन हाफिज सईद के जरिए भारत में टैरर फंडिंग का काम करता है। फिलहाल तमाम एजेंसी आरोपी से पूछताछ कर रही है।


Similar Post
-
उन्नाव बलात्कार मामले के दोषियों को एक महीने के भीतर फांसी हो- मालीवाल
नई दिल्ली, शनिवार, 07 दिसम्बर 2019। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल ...
-
रॉबर्ड वाड्रा ने कोर्ट से इलाज के लिए विदेश जाने की मांगी अनुमति
- नौ दिसंबर को होगी इस पर सुनवाई
नई दिल्ली, शनिवार, ...
-
UP में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण, जिस वजह से हो रही हैं ऐसी घटनाएं- कांग्रेस
नई दिल्ली, शनिवार, 07 दिसम्बर 2019। कांग्रेस ने जिंदा जला दी गई उ ...