'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को पाकिस्तान में रिलीज की मंजूरी

नई दिल्ली, मंगलवार, 15 जनवरी 2019। पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने मंगलवार को आगामी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को मामूली कट्स के साथ पाकिस्तान में रिलीज के लिए मंजूरी दे दी है। यह फिल्म 18 जनवरी को पाकिस्तान में रिलीज होगी। सीबीएफसी के प्रमुख डेनियल गिलानी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि मामूली कटौती के साथ फिल्म रिलीज को मंजूरी मिल गई है।
विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं। यह पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार संजय बारू की एक किताब पर आधारित है। फिल्म के प्रस्तुतकर्ता जयंतीलाल गडा पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं।
गडा ने कहा कि पेन स्टूडियो यह घोषणा करते हुए खुश है कि हमारी राजनीतिक फिल्म, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को पाकिस्तान से हरी झंडी मिल गई है। पाकिस्तानी फिल्म-दर्शक इसका आनंद लेंगे। मैं हमेशा से इमरान का प्रशंसक रहा हूं क्योंकि वे बहादुर क्रिकेटर हैं और अब मैं एक प्रधानमंत्री के रूप में भी उनका सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारी फिल्म को मंजूरी दे दी।


Similar Post
-
राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर पार्टियां हमेशा एकजुट रहती हैं- प्रफुल्ल पटेल
मुंबई, गुरूवार, 21 फरवरी 2019। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के व ...
-
हिमाचल प्रदेश हिमस्खलन : 5 जवान अभी भी लापता, खोज अभियान जारी
शिमला, गुरूवार, 21 फरवरी 2019। हिमाचल प्रदेश के साथ लगी तिब्बत स ...
-
पुलवामा हमले को लेकर शिवसेना ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा- चुनाव का न करें इंतजार
मुंबई, गुरूवार, 21 फरवरी 2019। शिवसेना ने पुलवामा आतंकी हमले के ...