कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का आरोपी घूम रहा आजाद- अमित शाह

बेंगलुरु, शुक्रवार, 30 मार्च 2018। कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे 24 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई. कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. वे आजाद घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि राजनीति में विचारों का विरोध होना चाहिए लेकिन हिंसा नहीं. अमित शाह ने कहा कि राज्य में सिद्धारमैया की सरकार का समय पूरा हो गया है और अब लोग बदलाव चाहते हैं. गौरतलब है कि कर्नाटक में चुनाव होने हैं. बीजेपी अध्यक्ष राज्य के दौरे हैं और कई चुनावी सभाएं कर चुके हैं. वह रोज कहीं न कहीं रैली कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 15 मई को चुनाव परिणाम आने हैं.


Similar Post
-
राजनाथ ने सारण में ITBP के नए केंद्र का किया उद्घाटन
पटनाः केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को बिहार पहु...
-
सीताराम येचुरी फिर चुने गये माकपा महासचिव
हैदराबाद, रविवार, 22 अप्रैल 2018। माकपा ने यहां आज अपनी 22 वीं पार...
-
कांग्रेसी नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को कबाड़ से उठाकर सही जगह लगाया
देवास, रविवार, 22 अप्रैल 2018। इन दिनों पूरे देश में मूर्ति वाली ...