बजट पर तीन दिनों तक जनता से चर्चा करेगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बजट निर्माण की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इस विषय पर अगले महीने तीन दिनों तक चर्चा आयोजित की जाएगी. सरकार ने सभी विभागों के प्रमुखों से मौजूदा 2017-18 के परिणामी बजट की तीसरी तिमाही की उपलब्धियों को प्रस्तुत करने को भी कहा है.
इस कदम का लक्ष्य व्यय में पारदर्शिता और जिम्मेदारी स्थापित करना है. एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018-19 के परिणामी बजट बनाने की तैयारी के लिए विभागवार तीन दिवसीय चर्चा सात फरवरी से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन पर खास ध्यान दिया जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार, महिला एंव बाल कल्याण, अनुसूचित जाति/ जनजाति, सामाजिक कल्याण, शिक्षा, कला, संस्कृति और भाषा, श्रम और दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड विभागों के व्यय और प्रस्ताव पर सात फरवरी को चर्चा आयोजित की जाएगी. आठ फरवरी को स्वास्थ्य, गृह, पर्यटन, विकास और पर्यावरण विभाग पर चर्चा होगी जबकि नौ फरवरी को लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, शहरी विकास और राजस्व आदि विभागों पर चर्चा की जाएगी. पिछले साल दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वर्ष 2017-18 का परिणामी बजट पेश किया था और कहा था कि देश में पहली बार दिल्ली सरकार ने इस तरह की प्रक्रिया अपनाई है.


Similar Post
-
कांग्रेस और मेरे दामन पर हैं मुसलमानों के खून के धब्बे- सलमान खुर्शीद
अलीगढ़, मंगलवार, 24 अप्रैल 2018। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमा...
-
अब उत्तर प्रदेश में CM कार्यालय के पार्किंग पास का रंग भी हो गया भगवा
लखनऊ, मंगलवार, 24 अप्रैल 2018। उत्तर प्रदेश सरकार का भगवा रंग के ...