पत्नी ने चलाई कार,पति ने दिया तलाक

सउदी अरब में कार चलाने के वीडियो से पति को चौंकाने की कोशिश एक महिला को उस समय काफी महंगी साबित हुई। जब उसने पति ने देश में महिलाओं के वाहन चलाने पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने और सामाजिक परंपराओं को तोडने के लिए उसे तलाक देने का फैसला किया। हुआ यूं कि देश के पूर्वी प्रांत के एक शख्स को उसकी पत्नी ने कार चलाने वाला अपना वीडियो मोबाइल एप्लीकेशन वाट्सएप से उसके मोबाइल पर भेजा। उस शख्स की पत्नी ऎसा करके अपने पति को चौंकाना चाहती थी। लेकिन, पति इस वाकये से इस कदर खफा हुआ कि उसने उसे तलाक देने का निर्णय कर लिया। गल्फन्यूज के अनुसार वह शख्स इसलिए नाराज हुआ, क्योंकि उसकी पत्नी ने यह फैसला उसे सूचित किए बगैर किया था। वहीं, उस शख्स ने दलील दी है कि उसकी पत्नी ने कानून और सामाजिक परंपराओं का उल्लंघन किया है। कोर्ट में उस शख्स ने कहा कि उसने क्लिप देखने के बाद उसने पत्नी की पिटाई नहीं की। बल्कि, उसे घर से चले जाने को कहा। इतना ही नहीं, उसे तलाक के कागजात तैयार होने तक खुद के पीहर में रहने के लिए कह दिया।


Similar Post
-
अनोखा जीव, दिखता भालू जैसा पर है खरगोश का रिश्तेदार
इसे बस एक नाम दिया गया है जादूई खरगोश क्योंकि यह इस प्रजाती से मिलता ...
-
इस पत्थर को खूब खाते है लोग
आपने इंसानों के शरीर से लगने पर खून निकलते हुए तो खूब देखा होगा। वही ...
-
जब बिल्ली ने की घोड़े की सवारी
स्वीडन के स्टॉकहोम में घोड़ों के शौकीन एक शख्स ने एक फनी वीडियो शेय ...