धनशोधन मामले में ED के सामने पेश नहीं हुईं महबूबा

नई दिल्ली, मंगलवार, 23 मार्च 2021। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती धनशोधन एक मामले में यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय में पेश नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उनकी पूर्व निर्धारित प्रतिबद्धताएं थीं, जिन्हें रद्द नहीं किया जा सकता था। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह श्रीनगर में पूछताछ किए जाने के लिए तैयार हैं और वह अपने आवास या वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पूछताछ को तरजीह देंगी। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद लगभग एक साल तक हिरासत में रखे जाने के बाद पिछले साल रिहा की गई 61 वर्षीय मुफ्ती को राष्ट्रीय राजधानी स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने का नोटिस जारी किया गया था। ईडी ने इससे पहले मुफ्ती को 15 मार्च को पेश होने के लिये समन जारी किया था। पीडीपी नेता ने कहा कि मैं 22 मार्च के लिए जारी समन का पालन करने की स्थिति में नहीं हूं, क्योंकि मेरी पूर्व निर्धारित प्रतिबद्धताएं हैं, जिन्हें इतनी कम अवधि के नोटिस पर रद्द नहीं किया जा सकता।


Similar Post
-
कोरोना संकट पर PM मोदी सभी राज्यों के गवर्नर के साथ कल करेंगे बैठक
नई दिल्ली, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021। देश में कोरोना का संकट गहरात ...
-
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जलियांवाला बाग कांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया न ...
-
ममता के बाद बीजेपी के राहुल सिन्हा पर चुनाव आयोग का एक्शन, प्रचार करने पर 48 घंटे का लगाया बैन
नई दिल्ली, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर ...