कर्ज दूर करने के लिए इस मंत्र का करें जाप, बजरंग बली होंगे खुश

मंगलवार के दिन को बजरंग बली का दिन माना जाता है। ज्योतिषी कहते हैं कि अगर इस दिन कोई श्री हनुमान जी की पूजा करता है तो उस पर हनुमान जी की कृपा बरसती है। इस दिन हनुमान चालिसा पढ़ने वाले भक्तों की जिंदगी की सारी समस्याएं दूरी होती हैं और भक्तों को कोई पीड़ा नहीं होती। ज्योतिषी कहते हैं कि अगर सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा की जाए तो बड़े से बड़ा संकट दूर हो जाता है। आज हम आपके लिए लाएं हैं हनुमान जी को खुश करने का खास मंत्र जिसका जाप करने से हनुमान जी खुश होते हैं। “ॐ श्री हनुमते नम:” इस मंत्र को हनुमान महामंत्र या हनुमान कवच भी कहा जाता है। इस मंत्र के बारे में कहा जाता है कि जब रावण माता सीता को लंका में उठा ले गया था तो उन्होंने माता सीता ने इसी मंत्र का जाप किया था।
यही कारण था कि रावण माता सीता का कुछ बिगाड नहीं सका था। इस मंत्र का जाप करने वाला व्यक्ति से सभी बुरी शक्तियां दूर रहती हैं। इस मंत्र का जाप करने वाले व्यक्ति से काला जादू, टोना और टोटका दूर रहता है। ऐसे व्यक्ति पर जब कोई जादू टोना करने की कोशिश करता है तो उसे हनुमान जी सजा देते हैं। शास्त्रों में लिखा गया है कि इस मंत्र का जाप प्रात: काल के समय करना चाहिए। जाप के लिए यही सही समय माना जाता है। इस मंत्र का जाप सुबह स्नान करके करना चाहिए। स्नान करने के बाद हनुमान जी की मूर्ति के आगे बैठ जाएं और इस मंत्र का जाप करें।
ध्यान रहे कि जाप करने से पहले भगवान राम का आशीर्वाद जरुर लें। साथ ही हनुमान जी को चोला, सिंदूर चढ़ाए। अपने हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर मंत्र का जाप करना चाहिए। ज्योतिषी बताते हैं कि इस मंत्र का जाप करने से हनुमान जी का कवच आपके आसपास बने रहता है। इन मंत्रों का नियमित जाप करने से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं। कहा जाता है कि व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है। अगर किसी व्यक्ति को कर्ज है तो उसे कर्ज मुक्ति के लिए “ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा”मंत्र का जाप रोज करना चाहिए। इस मंत्र का जाप करने से एक महिने में आपको परिणाम दिखेगा। ज्योतिषियों के अनुसार अगर आपके जीवन में कभी भी आपको संकट का आभाष हो तो “ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्व-शत्रु-संहारणाय, सर्व-रोग-हराय, सर्व-वशीकरणाय, राम-दूताय स्वाहा” मंत्र का जाप करना चाहिए। यह मंत्र आपकी शत्रुओं से रक्षा करेगा।


Similar Post
-
इन सरल तरीकों से घर में कभी नहीं रहेगी पैसों की कमी
अगर लाख पैसा कमाने के बाद घर में पैसा नहीं टिकता हो तो इसका कारण वास् ...
-
घर के मुख्य द्वार पर नहीं होनी चाहिए बेल, हो सकता है ऐसा
अक्सर वास्तु में पेड-पौधे लगाने के नियम बताए जाते हैं लेकिन कुछ वृक ...
-
घर के दक्षिण-पूर्व में मोरपंख लगाने से बरकत बढ़ती है
हिंदू धर्म में मोर को धन की देवी लक्ष्मी के साथ जोडक़र देखा जाता है। ल ...