पिकअप के पलटने से दो महिलाओं की मौत, डेढ़ दर्जन लोग घायल

नागौर, रविवार, 21 मार्च 2021। राजस्थान में नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र में आज सुबह पिकअप के पलट जाने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये। कुचेरा थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि खेत में फसल काटने के लिए पिकअप करीब दो दर्जन मजदूरों को लेकर जा रही थी कि क्षेत्र में बुटाटी के पास ऊंट धड़ा के पास सुबह करीब दस बजे टायर फट जाने पर वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकि घायल डेढ दर्जन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
इनमें गंभीर रुप से घायल मजदूरों को नागौर अस्पताल भेजा गया हैं। मृतक महिला मजदूर जिले के पादुकलां थाना क्षेत्र के नीमड़ी कला जावला की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि पिकअप में 23 लोग सवार थे। उधर जिले के डेगाना के निम्बोला कलां गांव के पास भी मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट जाने से कई लोग घायल हो गये। उनमें सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को अजमेर अस्पताल भेज दिया गया।


Similar Post
-
कोरोना संकट पर PM मोदी सभी राज्यों के गवर्नर के साथ कल करेंगे बैठक
नई दिल्ली, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021। देश में कोरोना का संकट गहरात ...
-
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जलियांवाला बाग कांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया न ...
-
ममता के बाद बीजेपी के राहुल सिन्हा पर चुनाव आयोग का एक्शन, प्रचार करने पर 48 घंटे का लगाया बैन
नई दिल्ली, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर ...