कटिहार में स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर से 6 की मौत

- PM मोदी ने जताया दुख
कटिहार, मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021। बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। सभी मृतक एक ही परिवार के सगे-संबंधी थे और समस्तीपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि समस्तीपुर के रोसड़ा के रहने वाले सिद्घि महतो का परिवार एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर लड़की के विवाह के लिए कटिहार के फुलवरिया चौक लड़का देखने आए थे।
मंगलवार की सुबह सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर लौट रहे थे कि कुर्सेला पुल पर गाड़ी से चालक का नियंत्रण हट गया और गाड़ी पुल पर खडे एक ट्रक से जा टकराई। कटिहार के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमरकांत झा ने बताया कि इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है। मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।


Similar Post
-
राकेश टिकैत का दावा, किसानों के समर्थन में भाजपा का एक सांसद देगा इस्तीफा
नई दिल्ली, गुरुवार, 04 मार्च 2021। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिल ...
-
अहमदाबाद टेस्ट : अक्षर और अश्विन का फिर चला जादू, इंग्लैंड की पहली पारी 205 पर सिमटी
अहमदाबाद, गुरुवार, 04 मार्च 2021। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अक्षर पटेल (4 ...
-
तापसी और अनुराग के समर्थन में आए राहुल गांधी, कहा- किसान समर्थकों के खिलाफ छापेमारी करवा रही है केंद्र सरकार
नई दिल्ली, गुरुवार, 04 मार्च 2021। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष र ...