अमिताभ और अक्षय को महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख की चेतावनी, बोले- प्रदेश में नहीं होने देंगे शूटिंग

मुंबई, गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने एक बार फिर से अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को लेकर कटाक्ष किया है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रदेश में इन लोगों की फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। मनमोहन सरकार में कच्चे तेल के दाम ज्यादा होने के बावजूद आम आदमी को तेल कम दाम में मिले इसकी कोशिश की थी। समाचार एजेंसी के मुताबिक कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। मनमोहन सिंह की सरकार में कच्चे तेल के दाम ज़्यादा होने के बाद भी आम आदमी को तेल कम दाम में मिले इसकी कोशिश की थी। उस समय अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था और 5-10 रुपये में पेट्रोल-डीजल मिलने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि आज ये ट्वीट क्यों नहीं कर रहे ? क्या उन पर मोदी सरकार का दबाव है ? जो दबाव में लोगों के प्यार का इस्तेमाल करते हो अब महाराष्ट्र में ऐसे लोगों की फिल्म नहीं देखी जाएगी और शूटिंग भी नहीं होगी। इससे पहले भी उन्होंने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की खामोशी पर सवाल उठाया था।


Similar Post
-
कर्नाटक सेक्स सीडी कांड के लपेटे में आए मंत्री ने दिया इस्तीफा, कहा- मामले की निष्पक्ष जांच हो
बेंगलुरु, बुधवार, 03 मार्च 2021। कर्नाटक की राजनीति में सेक्स स ...
-
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मायावती ने सवाल उठाए, सरकार पर कसा तंज
लखनऊ, बुधवार, 03 मार्च 2021। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष माय ...