ये शख्स कैसे चलता हैं भूत की तरह

आपने हमेशा सुना होगी कि भूत के पैर उलटे होते है और वे उलटा चलता है,लेकिन कभी इंसान के बारें में आपने ऐसी कोई बात नहीं सुनी होगी। आज हम आपकों ऐसी कहानी बतानें जा रहे है,जो इंसान भूतों के जैसे चलता है। ये शख्स लंदन का रहने वाला है हैं और इनकी उम्र केवल 14 साल है। किशोर मैक्सवेल डे का नाम इस कलाकारी के लिए गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है। वो जिस तरह से पैर को घुमा लेते हैं, देखने वाले दंग रह जाते हैं। उनका ये वीडियो भी वायरल हो चुका है। इसके पहले ये रिकार्ड मोसेस लैनहैम के बीच था लेकिन जब दोनों का मुकाबला कराया गया तो मैक्सवेल आगे निकल गए और रिकार्ड इनके नाम हो गया। वे अपने पैरों को 157 डिग्री तक मोड़ लेते हैं।
उन्होंने अपना बायां पैर भी 143 डिग्री तक घुमा लिया जबकि मोसेस 120 डिग्री तक ही घुमा पाए। मैक्सवेल का कहना है कि वे ये सब आराम से कर लेते हैं। उन्हें कोई दर्द महसूस नहीं होता। गिनीज बुक में नाम दर्ज होने के बाद वो बहुत खुश हैं और इसके लिए उन्होंने कई साल तक इंतजार किया है। उनकी इस कला के बड़ी तादाद में लोग दीवाने हैं।


Similar Post
-
बिहार : घोड़े का मना जन्मदिन, मालिक ने 50 पाउंड का काटा केक, दी पार्टी
आमतौर पर आपने बच्चों, बुजुर्गो या व्यक्तियों का जन्मदिन मनाते देखा, ...
-
प्रेग्नेंट महिला ने ऐसे कराया फोटोशूट देखकर सभी दंग
यह दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी पडी है। यहां एक से बढकर एक ऐसे लोग म ...
-
'अस्पताल' शब्द ने एक बिछड़े दिव्यांग को परिवार से मिलवाया
दिल्ली पुलिस ने परिवार से बिछड़े 30 साल के एक दिव्यांग व्यक्ति को सिर ...