बालों को लंबे और घने बनाने के लिए इन विटामिन का प्रयोग करें

बालों को लंबे और घने बनाने के लिए महिलाएं कई तरीके को आजमाती है, लेकिन फिर भी उनके बाल लंबे और घने नहीं होते है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे विटामिन जिनसे आप बालों को स्वास्थ रख सकते है. आप लंबे और घने बाल करने के लिए विटामिन ई का प्रयोग करें इसके लिए आप बादाम, एवाकोडो, पालक, सूर्यमुखी के तेल कर इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप अपने भोजन में विटामिन ई ले रहे हैं तो आपके बालों की तो सेहत बनेगी ही साथ में बाल काले घने और लंबे भी होंगे. विटामिन डी भी बालों की जड़ों को पोषण देता है और बालों को बढ़ने में मदद करता है, इसके लिए आप सर्दी के महीने में अगर धूप सेंके तो आपके शरीर को अच्छी मात्रा में विटामिन डी मिलेगी.
साथ ही आप बालों को लिए विटामिन सी का प्रयोग करें, इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होने के कारण यह कई फ्री रेडिकल्स को नष्ट होने से भी बचाता है, फ्री रेडिकल्स बालों को नष्ट करता है, विटामिन सी संतरे, मौसमी, नींबू समेत कई रसदार फलों में पाया जाता है, साथ आप विटामिन सी के लिए बालों में आंवले का तेल भी लगा सकते है.


Similar Post
-
अच्छी नींद के लिए आजमाएं ये टिप्स
कई लोगों को रात में नींद नहीं आती है बस वे करवटे बदलते रहते है, और नीं ...
-
इस तरह बालों को बनाएं ट्रेंडी और स्टाइलिश
स्टाइलिश दिखने के लिए महिलाएं बालों को कई तरह के स्टाइल देने के तरी ...
-
सेमल से दूर करे काले घेरो को
सेमल के नए पौधे की जड़ को सेमल का मूसला कहते हैं. इसके बीज कोमल होते ह ...