ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टीएमसी के राज्यसभा सांसद केडी सिंह को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, बुधवार, 13 जनवरी 2021। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सदस्य केडी सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। अलकेमिस्ट समूह के प्रमुख केडी सिंह का रोजवैली और सारदा चिटफंड घोटाले में शामिल होने के आरोप लगे थे। ईडी ने केडी सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लंबे समय तक पूछताछ बाद उनके जवाब से असंतुष्ट होकर ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रोजवैली चिटफंड के आरोप में ईडी ने मंगलवार को केडी सिंह से करीब साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की थी।
ईडी की ओर से इससे पहले भी केडी सिंह की संपत्ति को सीज किया गया था। जून, 2019 केडी सिंह से जुड़ी कंपनी की 239 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की थी। ईडी ने 1,900 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर यह कार्रवाई की थी। सिंह की करीब 239 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी, जिसमें रिजॉर्ट, शोरूम और बैंक खाते भी शामिल थे। केडी सिंह के ठिकानों पर ईडी पहले भी छापेमारी कर चुकी है।


Similar Post
-
10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुले, सिसोदिया बोले- बाकी कक्षाएं खोलने पर अभी नहीं चल रहा विचार
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। कोरोना वायरस की वजह से लंबे अ ...
-
अखिल भारतीय बार परीक्षा नियम को चुनौती वाली याचिका पर SC ने बार काउंसिल को भेजा नोटिस
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। सुप्रीम कोर्ट ने आज ऑल इंडिया ब ...