खेत में पानी की जगह निकली आग, उमडी भीड

आमतौर पर आपने जमीन के अंदर से पानी निकलने के बारे में तो सुना होगा। लेकिन, क्या आपने कभी यह सुना है कि जमीन के अंदर से आग की लपटें निकलना शुरू हो जाए। जी हां, ये पूरी तरह सच है। यह सनसनीखेज मामला सामने आया है यूपी में मिर्जापुर के एक गांव में। जहां एक खेत में अचानक की शुक्रवार को पानी की जगह आग की लपटें निकलने लगी। यह अजीबो गरीब वाक्या जिसने भी सुना, देखने के लिए मौके पर पहुंच गया और देखते ही देखते लोगों की भीड जमा हो गई। वहीं, प्रशासन ने माना कि गांव में प्राकृतिक गैस का भंडार मिलने के आसार दिख रहे हैं। किसान की सूचना पर पहुंचे एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने इसे इलाके के लिए शुभ संकेत मानते हुए डीएम राजेश कुमार सिंह को जानकारी दी। डीएम ने जांच के लिए ओएनजीसी के अधिकारियों को संदेशा पहुंचाया है। ओएनजीसी की टीम के आने पर ही पता चल सकेगा कि कौन सी गैस है। हालांकि, एसडीएम का मानना है कि गैस से इस तरह की गंध नहीं आ रही जिससे घबराहट हो। ऎसे में साफ है कि यह जहरीली गैस नहीं है।


Similar Post
-
शख्स ने निगला ब्रश, डॉक्टरों ने सर्जरी कर बचाई जान
एक 33 वर्षीय मजदूर ने दांतों की सफाई करते समय गलती से टूथब्रश ही निगल ...
-
ओडिशा के शाश्वत रंजन साहू ने बनाया माचिस की तीलियों से भारतीय सेना का टैंक
ओडिशा के कलाकार शाश्वत रंजन साहू ने माचिस की तीलियों से भारतीय सेना ...
-
बार्बी डॉल जैसी दिखती है रूस की ये मॉडल
खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां क्या-क्या नहीं करती हैं। लेकिन, रूस क ...