करण सिंह ग्रोवर कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। जिसने आम जनता के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी अपनी चपेट में ले लिया। हाल ही में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर कोरोना की चपेट में आ गए। बता दें कि वो इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'कुबूल है 2.0' की सर्बिया में शूटिंग कर रहे थे। गौरतलब है कि करण ग्रोवर 28 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और तब से अब तक वह आइसोलेशन में हैं। इस बात की जानकारी करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा द्वारा शेयर नहीं दी गई। दरअसल, करण 29 दिसंबर को अपने क्रू के साथ वापस आने वाले थे और भारत आने से पहले कोविड टेस्ट करवाना जरुरी था। इस दौरान जब टेस्ट किए गए तो करण की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उनके अलावा क्रू के कई मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके चलते उन्हें सर्बिया में ही आइसोलेट होना पड़ा। खबरों के मुताबिक करण सिंह ग्रोवर को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे वह एसिमटेमैटिक हैं। बता दें कि कुबूल है 2.0 में करण सिंह ग्रोवर के अलावा सुरभि ज्योति मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।


Similar Post
-
डायना पेंटी को लगता है वह वृद्ध हो गई हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी ने अपने बचपन के दिनों की एक पुरानी तस ...
-
दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म ‘जर्सी’
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी दीवाली के अवसर पर ...
-
अब इस मशहूर एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक
बॉलीवुड स्टार्स का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने का सिलसिला जारी है ...