संकट के समय देश एकजुट रहा- आनंद शर्मा

नई दिल्ली, सोमवार, 21 दिसम्बर 2020। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने सोमवार को कहा कि राष्ट्र ने हाल के वर्षों में अपने बुनियादी ढांचे में वृद्धि की है। ऐसे में मैं केंद्र और राज्य सरकारों को साथ काम करने के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि संकट के समय देश एकजुट होकर खड़ा रहा। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री के कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कंपनियों का दौरा करने को लेकर ट्वीट किया था। जिसे प्रधानमंत्री की सराहना के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि उन्होंने बाद में इसपर अपनी सफाई भी दी थी। शर्मा ने कहा, 'इस साल की पहली तिमाही सबसे खराब रही क्योंकि जीडीपी पर प्रतिकूल असर पड़ा। हालांकि, हमने दूसरी तिमाही में वापसी की और हमें उम्मीद है कि शेष दो तिमाहियों में भी, रिकवरी का संतुलन बना रहेगा।'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'भारत ने अपने बुनियादी ढांचे में वृद्धि की है और मैं इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने इसके लिए साथ मिलकर काम किया है। इस संकट की घड़ी में देश एकजुट होकर खड़ा हुआ।' बता दें कि शर्मा कांग्रेस के उन 23 असंतुष्टों नेताओं के समूह का हिस्सा थे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इसमें कांग्रेस के भीतर बदलाव की मांग की गई थी। शनिवार को गांधी ने शर्मा सहित सभी असंतुष्टों के साथ बैठक की, जिसका उद्देश्य मौजूदा अंतर्कलह को समाप्त करना था।


Similar Post
-
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का निधन
लखनऊ, बुधवार, 20 जनवरी 2021। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल म ...
-
अर्नब की व्हाट्सएप बातचीत मामले की जांच हो, संसद में उठाएंगे मुद्दा: कांग्रेस
नई दिल्ली, बुधवार, 20 जनवरी 2021। कांग्रेस ने ‘रिपब्लिक टीवी ...
-
बीएसएफ ने पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर पर 2 किलो हेरोइन जब्त की
चंडीगढ़, बुधवार, 20 जनवरी 2021। बीएसएफ ने बुधवार को पंजाब के फिर ...