टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ गिरफ्तार

मुंबई, रविवार, 13 दिसम्बर 2020। टीआरपी घोटाले के मामले की जांच के सिलसिले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। कथित टीआरपी घोटाले में गिरफ्तार होने वाले वह 13 वें व्यक्ति हैं जिसमें रिपब्लिक टीवी समेत कम से कम 3 टेलीविजन चैनलों को पुलिस ने नामजद किया था। हालांकि, रिपब्लिक टीवी ने रविवार को गिरफ्तारी को 'अवैध' करार दिया। चैनल ने कहा कि बिना सही दस्तावेजों के उन्हें उनके घर से सुबह 3 बजे गिरफ्तार किया गया है। खानचंदानी को हॉलीडे कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है। उनकी गिरफ्तारी के तत्काल बाद रिपब्लिक टीवी ने उनकी रिहाई की मांग करते हुए एक अभियान शुरू कर दिया है। चैनल ने हैशटैग फ्रीरिपब्लिकसीईओनाउ के साथ कहा, "रिपब्लिक टीवी एक स्वतंत्र समाचार संगठन पर हमलों को रोकने के लिए अदालतों के लिए राष्ट्रीय अपील करता है।" चैनल ने कहा कि खानचंदानी को पहले ही समन भेजा जा चुका है और मुंबई पुलिस 100 घंटे से अधिक पूछताछ कर चुकी है। साथ ही कहा कि रिपब्लिक टीवी को निशाना बनाया जा रहा है।


Similar Post
-
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री तीन नए क़ानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे
करूर, सोमवार, 25 जनवरी 2021। तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता ...
-
नीतीश ने की लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली, सोमवार, 25 जनवरी 2021। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औ ...