किसानों को ममता का समर्थन, कहा- 'सरकार कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए'

कोलकाता, सोमवार, 07 दिसम्बर 2020। कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है, जिसे विपक्षी दलों ने भी समर्थन दिया है। विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लगातार सरकार को कृषि कानूनों पर घेरा जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र में भाजपा सरकार कृषि कानून को वापस ले या फिर सत्ता से बाहर जाए। गौरतलब है कि ममता की पार्टी टीएमसी ने किसानों को समर्थन दिया है। पश्चिम मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, हम चाहे कितना भी काम कर लें, हमारी नीतियों को हमेशा ही बुरा कहा जाता है। राफेल घोटाला बुरा नहीं था। पीएम केयर्स फंड जो इसका ब्योरा नहीं देता है, उनके (भाजपा) के लिए बुरा नहीं है, लेकिन वे यहां पर अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान का हिसाब चाहते हैं।
रैली में ममता ने केंद्र पर गरजते हुए कहा, केंद्र में भाजपा सरकार कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए। उन्होंने कहा, बाहरी लोगों को कभी बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगे। यहां के लोग ऐसे प्रयासों का विरोध करेंगे। पश्चिम बंगाल महात्मा गांधी की हत्या करने वाले लोगों के सामने कभी नहीं झुकेगा। पीएम केयर्स को लेकर ममता ने कहा, केंद्र को ‘पीएम केयर्स फंड’ (प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति राहत निधि) के तहत मिली मदद के संबंध में एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।


Similar Post
-
दिल्ली : कैट ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री से दिल्ली में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते ह ...
-
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच JEE मेन्स प्रवेश परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश ...
-
वास्तविकता के विपरीत सरकार का दावा- चिदंबरम
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने र ...