कैलाश विजयवर्गीय का दावा, जनवरी से लागू हो सकता है CAA

बारासात (पश्चिम बंगाल), रविवार, 06 दिसम्बर 2020। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) अगले साल जनवरी से लागू हो सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार शरणार्थियों के प्रति हमदर्दी नहीं रखती है। उत्तर 24 परगना जिले में आर नोय अन्याय (अन्याय और नहीं) अभियान के इतर उन्होंने पत्रकारों से कहा, हमें उम्मीद है कि सीएए के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी।
उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने सीएए को ईमानदार नीयत से पड़ोसी देशों से हमारे देश आए उत्पीड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए पारित किया था। विजयवर्गीय की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्य के मंत्री फरहाद हाकिम ने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है। सीएए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आ गए हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन और पारसी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।


Similar Post
-
यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहबाद एचसी के फैसले पर रोक
नई दिल्ली, मंगलवार, 20 अप्रैल 2021। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ...
-
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली, मंगलवार, 20 अप्रैल 2021। देश में कोरोना का प्रकोप तेज ...
-
रेमडेसिविर की 15,000 और शीशियां मध्यप्रदेश पहुंचीं, हवाई मार्ग से अलग-अलग हिस्सों में भेजी गईं
इंदौर (मध्यप्रदेश), मंगलवार, 20 अप्रैल 2021। कोविड-19 की दूसरी लहर ...