4 दिसंबर को तमिलनाडु तट पार करेगा चक्रवाती तूफान ‘बरेवी’

चेन्नई, बुधवार, 02 दिसम्बर 2020। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘बरेवी’ 3 दिसंबर को तमिलनाडु तट के बहुत करीब आ जाएगा और 4 दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी तथा पंबन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार कर जाएगा। मौसम विभाग ने बुधवार को यहां बुलेटिन जारी कर बताया कि तूफान पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम तथा पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ा रहा है और मौजूदा समय में यह त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 240 किमी दूर पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व में, पंबन से 470 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व और कन्याकुमारी से 650 किलोमीटर पूर्व-पूर्वोत्तर में केंद्रित है।
अगले 12 घंटों के दौरान तेजी के साथ इसके पश्चिम तथा पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ने के आसार हैं तथा आज शाम / रात श्रीलंका तट को 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से त्रिंकोमाली के उत्तर में पार कर सकता है। इसके बाद इसके पश्चिम तथा पश्चिमोत्तर की बढ़ने की संभावना है तथा गुरुवार की सुबह यह मन्नार की खाड़ी तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान के कारण गुरुवार को दोपहर के करीब पंबन में 70-80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रप्तार से हवा चल सकती है, जिसकी रफ्तार 90 किमी प्रति घंटा तक होने के आसार हैं।
इसके बाद यह पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर को कन्याकुमारी और पंबन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगा। इस दौरान 70 से 80 किमी की रफ्तार से हवा चलने के आसार है, जिसकी गति 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।


Similar Post
-
पंजाब के मुख्यमंत्री ने अमेरिका में सिखों की हत्या पर जताया दुख
चंडीगढ़, शनिवार, 17 अप्रैल 2021। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर स ...
-
चारा घोटाले में लालू प्रसाद को मिली जमानत, सोमवार तक जेल से रिहा होने की संभावना
रांची, शनिवार, 17 अप्रैल 2021। झारखंड उच्च न्यायालय ने राजद प्र ...
-
केजरीवाल ने लोगों से वीकेंड कर्फ्यू का पालन करने का किया आग्रह, कहा- लग सकता है लॉकडाउन
नई दिल्ली, शनिवार, 17 अप्रैल 2021। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शु ...