तमिलनाडु चुनाव से पहले पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष बाबू ने थामा कमल हासन की पार्टी का दामन

चेन्नई, मंगलवार, 01 दिसम्बर 2020। पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संतोष बाबू ने मंगलवार को चेन्नई में मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक और प्रमुख कमल हासन की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा। बाबू को चेन्नई में अपने काम के लिए जाना जाता है। बाबू अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी में शामिल किए गए हैं।
वहीं, संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रमुख कमल हासन ने किसान प्रदर्शनों को लेकर चर्चा की। हासन ने कहा कि सरकार को किसानों की मांग को सुनना चाहिए। गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों को लेकर पिछले छह दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। दूसरी तरफ, जब उनसे चक्रवात निवार के दौरान राहत प्रदान करने में राज्य सरकार की भूमिका के बारे में पूछा गया तो हासन ने कहा, हम मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के काम से संतुष्ट नहीं हैं। चक्रवाती तूफान निवार के चलते राज्य के तटीय इलाकों में काफी नुकसान हुआ था।


Similar Post
-
पश्चिम बंगाल चुनाव: वामदल और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति
नई दिल्ली, बुधवार, 27 जनवरी 2021। पश्चिम बंगाल में इस साल विधा ...
-
अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता शशिकला जेल से रिहा, 4 वर्ष की सजा हुई पूरी
बेंगलुरु, बुधवार, 27 जनवरी 2021। अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता ...
-
मुख्यमंत्री रावत ने साईक्लिंग अभियान को फ्लैग ऑफ किया
देहरादून, बुधवार, 27 जनवरी 2021। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ...