छुटियाँ मनाने के लिए बेस्ट हैं ये हिल स्टेशंस

बच्चों की समर वेकेशन शुरू होने वाले है, छुट्टियों में सभी लोग कहीं ना कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं, इसलिए आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसे फेमस ऑफबीट हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा. आज हम आपको अरुणाचल प्रदेश में मौजूद इन हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं यहां जाकर आप जी पहाड़ खूबसूरत वादियों के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ भी इंजॉय कर सकते हैं.
अरुणाचल प्रदेश में मौजूद ईटानगर बहुत ही मशहूर हिल स्टेशन है, आप यहां पर वाइल्ड लाइफ फ्यूj, ज़ू,जंगल और बौद्ध संस्कृति को नजदीक से देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको शॉपिंग का शौक है, तो आपके लिए ईटानगर सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. पासीघाट भी अरुणाचल प्रदेश में मौजूद एक हिल स्टेशन है. आप यहां पर अपनी छुट्टियों को बहुत ही शानदार तरीके से मना सकते हैं. यहां जाकर आप खूबसूरत नदियों और पहाड़ों का मजा ले सकते हैं. जीरो अरुणाचल प्रदेश का सबसे मशहूर हिल स्टेशन है. यह चारों तरफ से खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ है. आप यहां पर अपनी फैमिली के साथ कुछ यादगार पल बिता सकते हैं.


Similar Post
-
"जीरो वैली" प्रकृति की अद्भुत कलाकृति का लाजवाब नज़ारा
गर्मियो की छुट्टियों के शुरू होने के साथ ही हमारा प्लान बनना भी शुर ...
-
इन जगहों पर जाकर आप ले सकते हैं बर्फबारी का मज़ा
गर्मियों का समय आते ही सभी के मन में इच्छा होने लगती है ठंडा गोला खान ...
-
घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है केरला, इन चीज़ों का ले सकते हैं मज़ा
आजकल छुट्टियों में वैकेशन्स पर जाने का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया ह ...