‘दिल्ली चलो’ मार्च पर बोले केजरीवाल, किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोकना बिल्कुल गलत

नई दिल्ली, गुरुवार, 26 नवम्बर 2020। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से किसानों को रोकना और उन पर पानी की बौछार करना बिल्कुल गलत है। विरोध प्रदर्शन के तहत किसानों ने बुधवार को अपने ट्रैक्टर-ट्रेलर के साथ पंजाब से दिल्ली की ओर कूच किया जिसे रोकने के लिए हरियाणा में सीमा पर अवरोधक लगाए गए। प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने और उन्हें दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए कम से कम दो बार पानी की बौछार का इस्तेमाल किया गया। केजरीवाल ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना किसानों का संवैधानिक अधिकार है।
उन्होंने ट्वीट किया, “केंद्र सरकार के तीनों खेती बिल किसान विरोधी हैं। ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर पानी की बौछार की जा रही है। किसानों पर ये जुल्म बिल्कुल गलत है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है।” हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को पंजाब से लगती अपनी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया। राज्य की दिल्ली से लगती सीमा पर भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने पंजाब जाने वाली बस सेवा निलंबित कर दी है।


Similar Post
-
यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहबाद एचसी के फैसले पर रोक
नई दिल्ली, मंगलवार, 20 अप्रैल 2021। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ...
-
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली, मंगलवार, 20 अप्रैल 2021। देश में कोरोना का प्रकोप तेज ...
-
रेमडेसिविर की 15,000 और शीशियां मध्यप्रदेश पहुंचीं, हवाई मार्ग से अलग-अलग हिस्सों में भेजी गईं
इंदौर (मध्यप्रदेश), मंगलवार, 20 अप्रैल 2021। कोविड-19 की दूसरी लहर ...