16साल की लडकी की 3 दिन के लिए ब्यॉयफ्रेंड से शादी

कहते है कि जब किसी इंसान के बुरे दिन आते है तो दोस्त तो दूद घरवाले भी साथ छोड जाते है। लेकिन एक लडकी ने प्यार वाले अपने ब्यॉयफ्रेंड का साथ जिदंगी भर तक दिया। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। जी हां, हाल ही में एक ऎसा ही मामला सामने आया है जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे। बिर्मिघम में एक 16 साल की लडकी ने अपने वादे को पूरा करते हुए अपने प्रेमी से शादी की। बता दें कि उसके प्रेमी को लेकिमिया की बीमारी थी और डॉक्टरों ने उसे कहा था कि वह एक हफ्ते से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाएगा। यह जानने के बावजूद भी एमी ने ओमार-अल-शेख नामक अपने प्रेमी से शादी की। बता दें कि यह शादी हॉस्पिटल में ही हुई और शादी के सिर्फ 3 दिन बाद ही ओमार की मौत हो गई। एमी से शादी करना ही ओमार की अंतिम इच्छा थी। ओमार ने हॉस्पिटल में ही एमी को प्रपोज किया और प्रपोज करने से पहले उसने एमी की मां की भी इजाजत ली। ओमार के मौत के बाद एमी कहती है कि ओमार के साथ शादी की यादें हमेशा उसके जहन में रहेंगी। काश वह साथ में थोडा और समय बिता पाते।


Similar Post
-
बार्बी डॉल जैसी दिखती है रूस की ये मॉडल
खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां क्या-क्या नहीं करती हैं। लेकिन, रूस क ...
-
जहां विवाह का साक्षी बनता है गूलर का पे़ड
छत्तीसगढ़ में आदिकाल से ही वृक्षों की पूजा होती रही है। पीपल, बरगद क ...
-
खेत में पानी की जगह निकली आग, उमडी भीड
आमतौर पर आपने जमीन के अंदर से पानी निकलने के बारे में तो सुना होगा। ल ...