राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर ओडिशा के CM पटनायक ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएं

भुवनेश्वर, सोमवार, 16 नवम्बर 2020। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दी और सभी से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। पटनायक ने यह भी कहा कि सजग और स्वतंत्र प्रेस, सूचित समाज और जीवंत लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है। पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर सभी पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं। सजग और स्वतंत्र प्रेस, सूचित समाज और जीवंत लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है। आएं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सच बोलने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने का संकल्प लें।’’
केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा कांग्रेस के प्रमुख निरंजन पटनायक ने भी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी। प्रधान ने कहा, ‘‘ आएं हम अपने नागरिकों को सशक्त बनाने और एक बेहतर समाज के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आवाज उठाना जारी रखें।’’ कांग्रेस नेता ने सभी पत्रकारों से ‘‘सच्चाई की मशाल थामे’’ रखने का आह्वान किया। गौरतलब है कि भारत में प्रेस परिषद ने 16 नवम्बर 1966 को विधिवत रूप से कार्य करना शुरू किया था और इसलिए ही हर साल आज के दिन ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ मनाया जाता है।


Similar Post
-
बिहार : महंगाई के विरोध में सिर पर गैस सिलेंडर, प्याज की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक
पटना, मंगलवार, 02 मार्च 2021। बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मंग ...
-
इतिहास में पहली बार नागपुर से बाहर होगी संघ की चुनावी बैठक
नई दिल्ली, मंगलवार, 02 मार्च 2021। इस साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक ...
-
मुकेश अंबानी बने दुनिया के 8वें सबसे अमीर व्यक्ति
- एलन मस्क पहले और जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर
नई दिल ...