भोपाल के पास ग्राम बरखेड़ी में मिट्टी धसने से 4 बच्चों की मौत

भोपाल, सोमवार, 09 नवम्बर 2020। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास सूखी सेवनियां थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी में नाले के किनारे मिट्टी धसने से चार बच्चों की मौत हो गई। यह बच्चें सोमवार सुबह सफेद मिट्टी खुदाई कर रहे थे, इसी दौरान नाले की मिट्टी धसने से 6 बच्चे मौके पर मिट्टी में दब गए। इस बच्चों की उम्र 5 से 12 के बीच है। प्रत्यक्षदर्शी ग्राम बरखेड़ी निवासी पप्पू सिसोदिया ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूखी सेवनिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस की मदद से बच्चों को ईलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा गया। लेकिन इनमें से 4 बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई है जबकि 2 बच्चों का ईलाज अभी भी जारी है। वही घटना की सूचना मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम बरखेड़ी में हुए इस हादसे को लेकर शोक प्रगट किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मृतक बच्चों के परिवार के प्रति संवेदना प्रगट की है।


Similar Post
-
बिहार : महंगाई के विरोध में सिर पर गैस सिलेंडर, प्याज की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक
पटना, मंगलवार, 02 मार्च 2021। बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मंग ...
-
इतिहास में पहली बार नागपुर से बाहर होगी संघ की चुनावी बैठक
नई दिल्ली, मंगलवार, 02 मार्च 2021। इस साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक ...
-
मुकेश अंबानी बने दुनिया के 8वें सबसे अमीर व्यक्ति
- एलन मस्क पहले और जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर
नई दिल ...