कांप रहे थे पाकिस्तान के विदेश मंत्री, माथे पर था पसीना! जानिए अभिनंदन की रिहाई का पूरा सच

नई दिल्ली, गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020। पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के दौरान मार्च 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तानी हवाई हमलों को नाकाम करने की कोशिश में पीओके में जा गिरे थे। जिसके बाद उनकी पाकिस्तान के कब्जे से रिहाई एक बड़ा मुद्दा बन गया था। हालांकि पाकिस्तान ने उन्हें 2 दिनों के भीतर ही रिहा कर दिया। लेकिन इन 2 दिनों में वह लगातार चर्चा का विषय बने रहे। आज भी यह सवाल बना हुआ है कि आखिर पाकिस्तान किस दबाव में विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया? इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय नियमों की दलील जरूर दी जाती है। लेकिन बिना दांवपेच किए पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय नियमों को मान ले, यह भी किसी को पच नहीं सकता। अब इस मामले को लेकर पाकिस्तान के ही एक सांसद ने बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, अभिनंदन की रिहाई को लेकर पीएमएल-एन सांसद अयाज सादिक ने संसद में खुलासा किया कि विदेश मंत्री एसएम कुरैशी ने पीपीपी, पीएमएल एन और सेना प्रमुख जनरल कमार जावेद बाजवा सहित संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में अभिनंदन को मुक्त करने के लिए कहा था। सादिक ने यह भी दावा किया कि उस वक्त विपक्ष ने अभिनंदन समेत तमाम मुद्दों पर सरकार का साथ देने का वादा किया था। अयाज ने यह भी कहा कि अभिनंदन की रिहाई को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी खौफ में थे। शाह महमूद कुरैशी ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर अभिनंदन को नहीं छोड़ा जाता तो पाकिस्तान पर भारत 9:00 बजे तक हमला कर सकता है।
अयाज ने कहा कि हिंदुस्तान से कोई हमला नहीं होने वाला था लेकिन सरकार को केवल घुटने टेक कर अभिनंदन को वापस भेजना था और सरकार ने वही किया। अयाज ने यह भी दावा किया कि बैठक के दौरान महमूद कुरैशी के पैर कांप रहे थे और वह डरे हुए थे। जबकि हकीकत में कुछ ऐसा होने वाला नहीं था। इस खुलासे के बाद पाकिस्तान में नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है। इमरान सरकार की संकट और भी बढ़ गई है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए तत्कालीन वायु सेना अध्यक्ष बीएस धनोवा ने कहा कि मैंने अभिनंदन के पिता से कहा था कि हम निश्चित रूप से उसे वापस लाएंगे। जिस तरीके से पाक सांसद ने कहा, इसमें कोई दो राय नहीं है। उस वक्त हमारी सेना आक्रामक मुद्रा में थी और पाकिस्तान हमारी क्षमता को जानता था।


Similar Post
-
रामायण विश्वमहाकोश का प्रथम संस्करण प्रकाशन के लिए तैयार
लखनऊ, शुक्रवार, 05 मार्च 2021। भारतीय संस्कृति और दुनिया भर के र ...
-
भारत को भाजपा से और बंगाल को तृणमूल कांग्रेस से बचाने की जरूरत है: भूपेश बघेल
कोलकाता, शुक्रवार, 05 मार्च 2021। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस&nb ...
-
अखिलेश बोले, विधानसभा चुनाव में BJP इतने बड़े अंतर से हारेगी जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी
झांसी, शुक्रवार, 05 मार्च 2021। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध ...