बलिया गोलीकांडः जनेश्वर मिश्र पार्क से मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह गिरफ्तार
नई दिल्ली, रविवार, 18 अक्टूबर 2020। बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। एसटीएफ ने धीरेंद्र को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। सूचना के मुताबिक एसटीएफ धीरेंद्र को बलिया लेकर जाएगी और स्थानीय पुलिस को सौंपेगी। बता दें कि, बलिया के रेवती क्षेत्र के ग्राम सभा दुर्जनपुर व हनुमानगंज की 2 दुकानों के आवंटन के लिए पंचायत भवन में खुली बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान दुर्जनपुर की दुकान पर सहमति नहीं बनी। बाद में वोटिंग कराने का निर्णय हुआ तो हंगामा शुरू हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हंगामा होते ही अधिकारियों ने बैठक स्थगित कर दी और जाने लगे। बैठक स्थगित होने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान धीरेंद्र प्रताप सिंह ने गोली चला दी, जिससे दूसरे पक्ष के जयप्रकाश उर्फ गामा पाल घायल हो गए थे। जयप्रकाश को 4 गोली लगी थी और उनकी मौत हो गई थी। वहीं धीरेंद्र घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। धीरेंद्र सिंह ने वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया था। उसने कहा था कि मैंने नहीं विरोधियों ने गोली चलाई थीं।


Similar Post
-
शिक्षक ही कर सकते हैं स्टूडेंट्स के करियर का मार्गदर्शन : सावंत
पणजी, शनिवार, 06 मार्च 2021। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत न ...
-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे मध्य प्रदेश
- जबलपुर और दमोह के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
ज ...
-
जैक डोरसी के पहले ट्वीट की बिक्री, 2 करोड़ रुपये की बोली लगी
नई दिल्ली, शनिवार, 06 मार्च 2021। ट्विटर के सीईओ और अरबपति जैक डो ...