राकेश अस्थाना ने कहा- सीमा पर हिंसा में होगी कमी

नई दिल्ली, रविवार, 20 सितम्बर 2020। बीएसएफ प्रमुख राकेश अस्थाना ने कहा कि निकट भविष्य में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर अपराधियों को मारने की घटनाओं में काफी कमी आएगी। उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि उनके सैनिक केवल सीमा पार से आए घुसपैठियों से जान को खतरा होने पर ही आत्मरक्षा में गोली चलाएंगे। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) 50वीं बॉर्डर कोआर्डिनेशन कॉन्फ्रें स में भाग लेने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर ढाका गए हैं। उन्होंने यह बात बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के महानिदेशक मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम से द्वि-वार्षिक वार्ता के अंत में कही।
बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि सीमा पर नागरिकता पर ध्यान दिए बिना अपराधियों की मौत या गिरफ्तारी होती है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान बड़ी संख्या में घुसपैठियों से जान को खतरा होने के बाद गैर-घातक हथियारों से केवल आत्मरक्षा में गोली चलाते हैं। जबकि घुसपैठिये चाकू, लाठी आदि से लैस होते हैं, जिससे जवानों का जीवन खतरे में पड़ जाता है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने नई दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि बीएसएफ ने सीमा पर होने वाली मौत की घटनाओं को निकट भविष्य में काफी कम करने का आश्वासन दिया है। मानवाधिकारों को बनाए रखने और सीमा पर हिंसा को रोकने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता को दोहराते हुए, दोनों पक्ष सीमा पर अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाने पर सहमत हुए हैं, जिसमें जन जागरूकता कार्यक्रम तेज करना, उचित सामाजिक-आर्थिक विकास कार्यक्रम और वास्तविक समय की जानकारी साझा करना शामिल है।


Similar Post
-
'आक्सीजन सप्लाई को प्राथमिकता दे सरकार, जरूरत पड़े तो करे आयात'- मायावती
लखनऊ, सोमवार, 19 अप्रैल 2021। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया माय ...
-
वायु सेना प्रमुख पांच दिन के फ्रांस दौरे पर
नई दिल्ली, सोमवार, 19 अप्रैल 2021। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार् ...
-
बिहार : कोरोना के दूसरी लहर के बीच उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ चैती छठ संपन्न
पटना, सोमवार, 19 अप्रैल 2021। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने क ...