चीन ने अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए 5 युवकों को भारत को सौंपा, 2 सितंबर से थे लापता

नई दिल्ली, शनिवार, 12 सितम्बर 2020। चीन की पीएलए द्वारा कथित तौर पर पकड़े गए पांच युवकों को भारत-चीन सीमा पर छोड़ा गया। तेजपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद सभी पांचों युवकों को किबितु में भारतीय सेना के हवाले कर दिया गया है। गौरतलब है कि 2 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश से 5 भारतीय युवकों के लापता होने की खबर आई थी। इन युवकों को चीन की पीपल्स लिब्ररेशन आर्मी ने अगवा किया था। नागरिको को सौंपने से पहले चीनी प्रोपेगंडा फैलाने वाले अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय युवकों को भारतीय सेना का जासूस बताया था। लेकिन फिर भारतीय सेना के लगातार दबाव के बाद चीनी सेना उन्हें सौंपने पर सहमत हो गई।


Similar Post
-
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री तीन नए क़ानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे
करूर, सोमवार, 25 जनवरी 2021। तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता ...
-
नीतीश ने की लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली, सोमवार, 25 जनवरी 2021। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औ ...