कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ राजीव रंजन की कोरोना से मौत, 19 अगस्त को हुए थे संक्रमित

देवरिया, सोमवार, 31 अगस्त 2020। देवरिया जिले में कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई है। एक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक पांडेय ने सोमवार को बताया कि कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर राजीव रंजन के 19 अगस्त को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार देर रात उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात रहे रंजन को गत मार्च में कोविड-19 अस्पताल का प्रभारी बनाया गया था।
बता दें कि पिछली 19 अगस्त को जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। उन्हें 22 अगस्त को जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति बिगड़ने पर दो दिन पहले उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पांडेय ने बताया कि हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उन्हें दिल्ली मेदांता में ले जाने की तैयारी में थे। इसी बीच रविवार की मध्य रात्रि में मेडिकल कॉलेज में ही उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि पांडेय के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के हिसाब से किया जाएगा।


Similar Post
-
दिल्ली : कैट ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री से दिल्ली में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते ह ...
-
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच JEE मेन्स प्रवेश परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश ...
-
वास्तविकता के विपरीत सरकार का दावा- चिदंबरम
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने र ...