योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ, बुधवार, 26 अगस्त 2020। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। वह योगी सरकार के 11वें मंत्री है जो जानलेवा वायरस की चपेट में आए हैं। भूपेन्द्र चौधरी ने बुधवार को ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होने लिखा ‘ कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।’ भूपेन्द्र चौधरी से पहले प्रदेश के दस मंत्री कोरोना से ग्रसित हो चुके है जिनमें दो की मृत्यु भी हो चुकी है।
कोरोना की चपेट में आने वालों में एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग,स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र ,सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के अलावा होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण शामिल हैं।


Similar Post
-
गुजरात में कोरोना संबंधी मौतों को लेकर सही सूचना नहीं दी जा रही है : चिदंबरम
नई दिल्ली, सोमवार, 19 अप्रैल 2021। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने स ...
-
दिल्ली : कैट ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री से दिल्ली में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते ह ...
-
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच JEE मेन्स प्रवेश परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश ...