पायलट की सुनवाई शुरू

- तीन सदस्यीय समिति गठित, माकन बने राजस्थान के प्रभारी महासचिव
नई दिल्ली, सोमवार, 17 अगस्त 2020। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अजय माकन को अविनाश पांडे की जगह राजस्थान मामलों का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में पार्टी के बागियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए तीन सदस्यीय समिति का भी गठन किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, अजय माकन तथा संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल समिति के सदस्य बनाए गए हैं। पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के हाल के मुद्दों के सुचारू समाधान के लिए तीन सदस्यीय समिति बनायी है। समिति के सदस्य अहमद पटेल, कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल और कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान मामलों के प्रभारी अजय माकन हैं।’’ ये नियुक्तियां ऐसी समय की गयी हैं जब राजस्थान में हाल ही में कांग्रेस सरकार ने अहम विश्वासमत जीता है। इससे पहले राजस्थान में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बागी तेवर दिखाए थे।
पायलट गुट शासन में सक्रिय भागीदारी की मांग कर रहा है। उसने कांग्रेस नेतृत्व के कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई कि उनके सारे मुद्दों का हल किया जाएगा। पार्टी के एक अन्य बयान में कहा गया, ‘‘ कांग्रेस अध्यक्ष ने अविनाश पांडे के स्थान पर अजय मकान को राजस्थान के मामलों का प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी पांडे के योगदान की प्रशंसा करती है।’’ हालांकि पायलट और अन्य विधायकों के फिर से कांग्रेस के साथ आने के बाद बगावत शांत हो गई। पार्टी नेतृत्व ने बागी विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा की थी। पार्टी ने मतभेद सुलझाने और राज्य की विधानसभा में बहुमत खोने की संभावना से सरकार को बचाने के लिए हाल ही में माकन को पर्यवेक्षक के तौर पर राजस्थान भेजा था। माकन इससे पहले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।


Similar Post
-
राजस्थान में खनिज संपदा के खोज में एमईसीएल बनेगा सहभागी
जयपुर, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। राज्य में खनिज संपदा के खोज कार्य ...
-
अपरिवर्तित रहेगा JEE और NEET प्रवेश परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम- शिक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। आईआईटी में दाखिले में दाखिल ...
-
गाबा में भारत की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी
नई दिल्ली, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। टीम इंडिया के सीरीज़ में जीत ह ...