राम मंदिर आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा: राष्ट्रपति कोविंद

नई दिल्ली, बुधवार, 05 अगस्त 2020। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि भगवान राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है और यह आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा।’’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी। राम मंदिर का निर्माण भाजपा के घोषणापत्र में शामिल रहा है और पिछले तीन दशकों से यह मुद्दा उसकी राजनीति के केंद्र में था। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे।


Similar Post
-
इतिहास में पहली बार किसान 26 जनवरी को रैली कर रहे हैं: राहुल गांधी
चेन्नई, रविवार, 24 जनवरी 2021। तमिलनाडु के इरोड में कांग्रेस ने ...
-
दिल्ली में आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर लगी आग, मौके पर दमकल के आठ वाहन
नई दिल्ली, रविवार, 24 जनवरी 2021। राष्ट्रीय राजधानी में संसद मा ...
-
पश्चिम बंगाल में फरवरी के पहले हफ्ते में हो सकता है चुनाव की तारीखों का एलान
नई दिल्ली, रविवार, 24 जनवरी 2021। चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में फर ...