भारत में लॉन्च हुआ Oppo Reno 4 Pro

Oppo Reno 4 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया स्मार्टफोन कंपनी के Oppo Reno 3 Pro का अपग्रेड है जिसे मार्च महीने में होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था। ओप्पो रेनो 4 प्रो में कंपनी की अपनी 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए सपोर्ट है। Oppo ने ओप्पो रेनो 4 प्रो को सबसे पहले चीनी मार्केट में जून महीने में लॉन्च किया था। लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन बेहद ही अलग हैं। चीनी वेरिएंट में कंपनी ने तीन रियर कैमरे और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया है।
Oppo Reno 4 Pro price in India, launch offers
- Oppo Reno 4 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 34,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं- स्टारी नाइट और सिल्की व्हाइट। इसकी बिक्री भारत में 5 अगस्त से शुरू होगी। यह अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक पर उपलब्ध होगा।
- Oppo Reno 4 Pro के लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो चुनिंदा बैंक के कार्ड के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। Oppo ने ऐलान किया है कि ओप्पो रेनो 4 प्रो के 1,000 अनोखे गिफ्ट बॉक्स प्री-ऑर्डर में उपलब्ध होंगे।
- याद रहे कि ओप्पो रेनो 4 प्रो के चीनी वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 3,799 (करीब 40,600 रुपये) है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का है। इस फोन का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 4,299 (करीब 46,000 रुपये) का है।
Oppo Reno 4 Pro specifications, features
- डुअल-सिम Oppo Reno 4 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) 3डी बॉर्डरलेस सेंस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया गया है। जुगलबंदी के लिए 8 जीबी रैम मौज़ूद हैं। फोन में मल्टी कूलिंग सिस्टम है जो ग्रेफाइट ट्यूब, ग्रेफाइट शीट और कॉपर फॉयल का इस्तेमाल कर फोन की गर्मी कम करता है।
- फोटो और वीडियो के लिए Oppo Reno 4 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। एफ/ 1.7 लेंस के साथ Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस है। कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स दिए गए हैं। एक मैक्रो शूटर है और दूसरा मोनो शूटर। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 सेल्फी कैमरा है।


Similar Post
-
Realme C20 मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के साथ लॉन्च
Realme C20 को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। फ ...
-
Vivo X60 Pro+ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च
Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन को Vivo X60 सीरीज़ के लेटेस्ट फ्लैगशिप के तौर पर चीन में ...
-
Redmi Note 10 सीरीज़ भारत में अगले महीने हो सकती है लॉन्च
Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है कि यह भारत में अग ...