21वीं सदी के नए भारत की जरूरतों को पूरा करेगी नई शिक्षा नीति- जेपी नड्डा

नई दिल्ली, गुरुवार, 30 जुलाई 2020। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, कैबिनेट द्वारा मंजूर की गई नई शिक्षा नीति 21वी सदी के ‘नए भारत’ की जरूरतों को पूरा करेगी। लंबे समय से इस बदलाव का इंतजार था। यह बेहतर और आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओं में ऊर्जा का संचार करेगी। नड्डा ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा, यह देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दी है। काफी विचार विमर्श और बड़े विशेषज्ञों की सलाह के बाद तैयार की गई यह नीति बच्चों को शुरुआती दौर से बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करेगी। नड्डा ने कहा, इसका उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को समान अवसर देना और शिक्षकों की भर्ती के लिए मजबूत तंत्र बनाना है। इसके अलावा गुणवत्ता अनुसंधान को बढ़ावा देना है।


Similar Post
-
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री तीन नए क़ानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे
करूर, सोमवार, 25 जनवरी 2021। तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता ...
-
नीतीश ने की लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली, सोमवार, 25 जनवरी 2021। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औ ...