मायावती ने कहा, उप्र सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में तुरंत हरकत में आए

लखनऊ, शुक्रवार, 24 जुलाई 2020। उत्तर प्रदेश के कानपुर के संजीत के अपहरण के बाद फिरौती दिलाने और फिर उसकी हत्या हो जाने की घटना पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में तुरंत हरकत में आए। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "यूपी में जारी जंगलराज के दौरान एक और घटना में कानपुर में अपहरणकर्ताओं द्वारा श्री संजीत यादव की हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया गया जो अति-दुखद व निन्दनीय है। प्रदेश सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में तुरन्त हरकत में आए, बीएसपी की यह मांग है।"
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा से करीब एक माह पहले लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर किया था। उसकी हत्या कर लाश पांडु नदी में फेंक दी थी। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। शव ढूढने के लिए पुलिस ने टीमों को लगाया है।


Similar Post
-
मायावती ने वेब सीरीज 'तांडव' से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की
लखनऊ, सोमवार, 18 जनवरी 2021। वेब सीरीज तांडव में आपत्तिजनक दृश् ...
-
शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में ममता बनर्जी ने दिखाई ताकत, नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। पश्चिम बंगाल में आगामी विधान ...
-
एसआईआई वैक्सीन का निर्यात मार्च-अप्रैल तक रोका गया
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द् ...