MP के मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना वायरस से संक्रमित, बोले- मैं जल्दी ठीक होकर आऊंगा

भोपाल, गुरुवार, 23 जुलाई 2020। मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। मंत्री ने बृहस्पतिवार सुबह मीडिया को वीडियो संदेश जारी कर इसकी जानकारी दी। भदौरिया ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। हालांकि, कोई लक्षण नहीं थे। हल्की सी गले में खराश थी। फिर भी एहतियात के तौर पर मैंने कल उसके लिए टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे मुझे प्राप्त हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं रात को स्वयं ही अस्पताल आकर भर्ती हो गया हूं और ईश्वर की कृपा से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’ भिण्ड जिले की अटेर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक भदौरिया ने संपर्क में आए लोगों से भी जांच का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे जो हाल के दिनों में संपर्क में आये हैं, आप भी अपना कोविड टेस्ट कराएं। आप सभी स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जल्दी ठीक होकर आऊंगा। धन्यवाद।’’ इसी बीच, चिरायु अस्पताल भोपाल के संचालक डॉ. अजय गोयंका ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हां, अरविंद सिंह भदौरिया जी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह कल रात भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए हैं और स्थिर हैं।’’ जब उनसे सवाल किया गया कि क्या उनके परिवार वाले भी कोई कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘नहीं’।’’ वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि कैबिनेट साथी भदौरिया जी के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। आप पूर्णतः स्वस्थ हों और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने कार्य में डट जायें। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।


Similar Post
-
'आक्सीजन सप्लाई को प्राथमिकता दे सरकार, जरूरत पड़े तो करे आयात'- मायावती
लखनऊ, सोमवार, 19 अप्रैल 2021। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया माय ...
-
वायु सेना प्रमुख पांच दिन के फ्रांस दौरे पर
नई दिल्ली, सोमवार, 19 अप्रैल 2021। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार् ...
-
बिहार : कोरोना के दूसरी लहर के बीच उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ चैती छठ संपन्न
पटना, सोमवार, 19 अप्रैल 2021। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने क ...