रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 का नया लुक आया नजर

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 कंपनी की भारत में अगली लॉन्च होने वाली है, इसे हाल ही में कई बार टेस्ट करते देखा गया है। इस बार रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को कई एक्सेसरीज के साथ देखा गया है। मीडया सूत्रों द्वारा जारी की गयी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 के सामने हिस्से में विंडस्क्रीन दिया गया है। इसके साथ ही बड़ा इंजन गार्ड व पीछे में फ्रेम गार्ड लगाया गया है, वहीं प्रीमियम लू वाले फूटपेग दिए गये हैं जो कि वैकल्पिक एक्सेसरीज दिए गए हैं।
इसके अलावा रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को स्टैण्डर्ड वर्जन जैसा रखा गया है। यह बाइक भारतीय बाजार में थंडरबर्ड 350एक्स की जगह लेने वाला है, हालांकि इस बाइक में कई बदलाव किये गये हैं जिसमें एलईडी डीआरएल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि दिया गया है। इसके टिंटेड विंडस्क्रीन को 1750 रुपये में देखा गया था। रॉयल एनफील्ड मिटिओर में सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क व पीछे ट्विन शॉक अब्जार्बर लगाया गया है। दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए है।
रॉयल एनफील्ड मिटिओर में गोलाकार हेडलैंप लगाया गया है, जिसके चारों ओर क्रोम दिया गया है। इसके टर्न इंडिकेटर को भी गोलाकार रखा गया है तथा इसमें सिंगल पोड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इसमें एलईडी डीआरएल दिया गया है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में डबल क्रेडल फ्रेम लगाया गया है जिसे कंपनी के नए जे आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म के तहत यह कंपनी की पहली बाइक है, आने वाले समय में कंपनी नए प्लेटफॉर्म पर कई और बाइक को उतार सकती है।
रॉयल एनफील्ड मिटिओर में 350 सीसी इंजन लगाया गया है। कंपनी ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन आने वाले दिनों में इसकी जानकारी सामने आ सकती है। इस इंजन का नया अनुभव ग्राहकों को मिलने वाला है। रॉयल एनफील्ड भारत के लिए इस नए प्लेटफॉर्म पर कई बाइक तैयार कर रही है, उनमें से यह पहली बाइक होने वाली है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर की कीमत 1.68 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।


Similar Post
-
भारत में लॉन्च हुआ बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन
लक्सरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन लॉन्च क ...
-
डुकाटी इस साल भारत में लॉन्च करेगी 12 मोटरसाइकिल
इटैलियन लग्जरी दोपहिया वाहन निर्माता, डुकाटी ने बुधवार को घोषणा की ...
-
रॉयल एनफील्ड की बाइकों की कीमत बढ़ी
साल 2021 के शुरू होते ही कार, बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनियां अपने उत् ...