त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने पंजाबी और जाट समुदाय पर टिप्पणी के लिए मांगी माफी

नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जुलाई 2020। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब एक बार फिर वो जाटों और पंजाबियों को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हालांकि विवाद बढ़ने पर मुख्यमंत्री ने दोनों समुदायों से माफी मांगते हुए कहा कि अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे मे कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था। मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है। मैं खुद भी काफी समय तक इनके बीच रहा हूं।'
दोनों समुदाय से माफी मांगते हुए बिप्लब देब ने कहा, मेरे कई अभिन्न मित्र इसी समाज से आते हैं। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूं। देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी और जाट समुदाय के योगदान को मैं सदैव नमन करता हूं और भारत को आगे बढ़ाने में इन दोनों समुदायों ने जो भूमिका निभाई है उसपर प्रश्न खड़ा करने की कभी मैं सोच भी नहीं सकता हूं।


Similar Post
-
आंध्र प्रदेश सरकार को झटका, हाई कोर्ट ने ग्राम पंचायत चुनाव कराने की अनुमति दी
अमरावती (आंध्र प्रदेश), गुरुवार, 21 जनवरी 2021। आंध्र प्रदेश उ ...
-
राजपथ की ही तरह किसानों की ट्रैक्टर परेड में दिखेंगी झांकियां, तैयारियां जोरों पर
नई दिल्ली, गुरुवार, 21 जनवरी 2021। कृषि कानूनों को लेकर किसान अप ...
-
यूपी सरकार करेगी हुनरमंदों का सम्मान
लखनऊ, गुरुवार, 21 जनवरी 2021। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी दि ...